राज्य कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में शनिवार को कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए प्रदेश में नई शराब नीति लागू करने को मंजूरी भी दे दी गई है। इसमें बार लाइसेंस के लिए 5 लाख की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।
तो वहीँ कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि पर्यटन और होटल व्यवसाय को बढ़ावा देने के चलते नई प्रोत्साहन नीति लागू करने को मंजूरी दी गई साथ ही इसमें होटल, रिसोर्ट और हेरिटेज होटल की स्थापना के लिए देश और विदेश के ब्रांड को मध्य प्रदेश में आकर्षित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। वहीँ शहरों में बनने वाली कॉलोनी के लिए 2 हेक्टेयर जमीन की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
posted by : kritika