राज्यों की मस्जिदों पर मिले तब्लीगी जमात वाले विदेशी नागरिक: यूपी

दिल्ली की निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश से गए 157 लोगों की छानबीन की गई तो राज्य की मस्जिदों और अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी सामने आए। इसी दौरान लखनऊ में 23, बहराइच में 17 विदेशी नागरिक पकड़े गए, वही, सीतापुर में 10 और प्रयागराज में 9 जमातियों का पता लगने के बाद इन सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। इस कारण पुलिस प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी करती रही।

वही, मथुरा में से 51 ऐसे लोग मिले जो यहां की मस्जिदों में आयोजित जमात में शामिल होने के लिए आए थे। इनमें से 30 लोग निजामुद्दीन भी होकर आए थे। ये लोग 18 मार्च से ही यहां रुके हुए थे। सभी को वृंदावन में क्वारैंटाइन सेंटर भेजकर जांच कराई जा रही है। वहीं, आगरा में 89 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है,

RANJANA