राज्यसभा में कार्यरत मार्शलों के यूनिफार्म का बदला रंग
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कार्यरत मार्शलों के यूनिफार्म का रंग बदल दिया गया है। पहले मार्शलों के यूनिफार्म का रंग मटमैला था। अब इनका रंग गहरा नीला कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज ही राज्यसभा ने अपना 250वां सत्र पूरा किया है। राज्य सभा का पहला सेशन 1952 में हुआ था। सत्र के पहले दिन सदन ने अरुण जेटली, राम जेठमलानी, जगन्नाथ मिश्र, लिबरा एवं गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजिल दी।
POSTED BY
RANJANA