राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर उचित कदम उठाया है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर कहा कि अब वहां सभी विपक्षी दलों के पास सरकार बनाने का मौका है, इसी दौरान शाह ने कहा- चुनाव के पहले और चुनाव के समय मैंने सौ बार कहा था, नरेंद्र मोदीजी ने कई बार कहा था कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। तब किसी ने कोई विरोध दर्ज नहीं कराया था। अब वे नई मांगें लेकर आ रहे हैं और यह हमें स्वीकार नहीं है। हमने विश्वासघात नहीं किया है। शाह ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा कि राज्यपाल ने उचित कदम उठाया है और अब सबके पास सरकार बनाने के लिए 6 महीने का वक्त है।
अमित शाह ने इस संबंध में सवाल पूछने पर शाह ने कहा- महाराष्ट्र चुनाव से पहले किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए इतना वक्त नहीं दिया गया था। 18 दिन दिए गए। राज्यपाल ने विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पार्टियों को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। हमने भी नहीं किया। आज भी अगर किसी दल के पास संख्याबल है तो वह राज्यपाल के पास जा सकती है।
POSTED BY
RANJANA