राज्यपाल ने किया 715 विद्यार्थियों को सम्मानित: गोरखपुर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज गोरखपुर में हैं। वे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतिम दिन मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि शामिल हुई हैं। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। इस अवसर पर मंच से 715 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, सभी विद्यार्थी आगे बढ़ सकते हैं । बस उन्हें मेहनत करनी होगी। परिश्रम का कोई मूल्य नहीं होता है परिश्रम विद्यार्थियों को अमूल्य बना देता है और मेहनत सफल बना देती है।
POSTED BY
RANJANA