राजीव कुमार : दूसरी छमाही में GDP ग्रोथ 7.5% से रहेगी ज्यादा
पिछले हफ्ते घोषित 1.45 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज से इकनॉमिक स्लोडाउन को खत्म करने और कंजम्पशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। तो वहीँ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को यह दावा करते हुए कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जीडीपी ग्रोथ रिबाउंड होकर 7.5% से ज्यादा हो सकती है। साथ ही कुमार ने कहा, ‘इस राहत पैकेज से निवेशकों में आक्रामकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस साहसिक कदम ने अर्थव्यवस्था के लिए 8% से ऊंची ग्रोथ हासिल करने का आधार बना दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक) में जीडीपी ग्रोथ 7.5% से ज्यादा हो जाएगी।’
तो वहीँ फिस्कल डेफिसिट टारगेट हासिल करने में चूक जाने की आशंकाओं को विराम देने की कोशिश में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि रेट कट से ऐसा होने के बजाय जीडीपी ग्रोथ में अनुमान के मुताबिक तेजी आने पर टैक्स कंप्लायंस को लेकर कंपनियों की तरफ से बढ़े उत्साह के साथ काम होगा।