राजस्थान सीमा पर लोगों की एकत्रित हुई भीड़, जांच के बाद दिया गया ‘प्रवेश’

राजस्थान सीमा पर प्रवासियों व कारीगरों को उनके अपने घर तक ले जाने को केंद्र सरकार द्वारा दी गई रियायत के बाद राजस्थान की सीमा पर दो दिन से लोगों का जमावड़ा लगा  है। गुजरात के पास राजस्थान के रतनपुर की सीमा पर बीती रात से ही बड़ी तादाद में प्रवासी नागरिक और श्रमिक जमा होने लगे थे, वहीं, यूपी के समीप आगरा-भरतपुर सीमा पर यूपी से आने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही, दिल्ली व हरियाणा से आने वाले नीमराणा में एकत्रित हो गए। जिनमें से अधिकतर लोग रोडवेज की बसों के द्वारा तो कुछ लोग प्रावइेट बसों से अपने जिले तक पहुंचे।

गुजरात से आए लोगों की रतनपुर बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जांच की और फिर लगभग एक हजार लोगों को भिन्न-भिन्न जिलों के लिए भेजा जाए । यहां रोडवेज की बसें लगाई गई थी। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश से आए लोगो के लिए भरतपुर और आगरा सीमा पर रोडवेज बसों का प्रबंध किया गया था। यहां से करीब 900 लोग आज अपने ग्रह स्थानों के लिए रवाना हुए। दिल्ली और हरियाणा से आए प्रवासियों व मजदूरों की नीमराणा में शारीरिक जांच की गई। उसके बाद इन्हें रोडवेज की बसों एवं प्राइवेट वाहनों से अपने-अपने इलाकों के लिए प्रस्थान किया। असम से साढ़े तीन सौ से अधिक लोग आज बसों के द्वारा  जयपुर पहुंचे। और उसके उपरांत इन्हें परिवहन विभाग ने जीपों से उनके घर तक पहुंचाने का प्रबंध किया गया|

 

 

 

RANJANA

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *