राजस्थान सरकार करेगी वृद्धाश्रम संचालित
राजस्थान सरकार वृद्धाश्रम संचालित करेगी। बता दे प्रदेश के निराश्रित एवं असहाय वृद्धजनों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर में आगरा रोड पर संचालित राजकीय वृद्धाश्रम स्वयंसिद्धा परिसर में रखा जाएगा। सरकार ने इसके संचालन के लिए एक स्वयंसेवी संस्था ‘अपना घर’ से करार किया है।
सूत्रों के अनुसार, वृद्धाश्रम में बेसहारा एवं असहाय वरिष्ठ नागरिकों को आवास, भोजन तथा वस्त्रादि की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। वृद्धाश्रम का संचालन करने वाली संस्था को सरकार द्वारा प्रतिमाह 1750 रुपये प्रति आवासी वृद्धजन के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा,
RANJANA