राजस्थान में जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाया गया एक परिवार-दो रोटी अभियान
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती महामारी को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वही, राजस्थान में लॉकडाउन के कारण बहुत लोग ऐसे हैं जिनके पास नौकरी धंधा अब नहीं रहा। इसी बीच सरकार ऐसे लोगों की सहायता कर ही रही है, परंतु प्रदेश के कुछ लोग अपने अलग ही तरीके से जरूरतमंदों की सहायता को आगे आए हैं। इन लोगों ने प्रदेश के 10 शहरों एवं कस्बों में जरूरतमंदों को एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिए “एक परिवार-दो रोटी की पहल शुरू की है,
इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 10 शहरों एवं कस्बों के 3 हजार परिवार प्रतिदिन दो रोटी,सब्जी और आचार का पैकिट बनाकर तय स्थान पर पहुंचाते हैं। इसके लिए पृथक-पृथक जगहों पर कागज के बड़े बॉक्स रखवाए गए हैं, जिनमें लोग भोजन के पैकिट रखकर जाते हैं। ये पैकिट एकत्र होने के बाद ठीक समाज सेवा में लगे लोग अपनी गाड़ियों में इन बॉक्सों को रखकर जरूरतमंदों के पास पहुंचते हैं। इस प्रकार से प्रदेश के 3 हजार परिवार 6 हजार लोगों को”एक परिवार-दो रोटी अभियान’ के अंतर्गत भोजन मुहैया करा रहे हैं।
RANJANA