राजस्थान में कोरोना की पहचान के लिए बनाई योजना: गहलोत सरकार
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश सरकार की चिंता को बढ़ा दिया हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने भीलवाड़ा-मॉडल अपनाने का निर्णय किया है. इसी के साथ ही बीमारी पर तत्काल नियंत्रण और कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए रैपिड टेस्ट का दायरा बढ़ाने का भी फैसला लिया है.
आपको अवगत करा दे कि जयपुर में एक साथ 30 से अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे. वहीं बीकानेर में भी 6 केस पाए गए. इस कारण प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 258 से अधिक हो गई है.
RANJANA