राजस्थान के 37वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस इन्द्रजीत महान्ति ने

जस्टिस इन्द्रजीत महान्ति ने राजस्थान हाईकोर्ट के 37वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. जयपुर में राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने महान्ति को पद की शपथ दिलवाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं. इस मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि बार और बैंच के सहयोग से गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी.

आपको बता दे जस्टिस इन्द्रजीत महान्ति मुंबई हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत थे. उन्हें जस्टिस एस. रवीन्द्र भट्ट के स्थान पर राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. जस्टिस एस. रवीन्द्र भट्ट को अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया जा चुका है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *