राजस्थान की निचली अदालतों में 17 लाख मुकदमें लंबित
राजस्थान देश निचली अदालतों में मुकदमों के लंबित रहने के मामले में चौथे नंबर पर है। बता दे निचली अदालतों में सबसे अधिक मुकदमें 75 लाख 99 हजार 593 उत्तर प्रदेश में, 37 लाख 85 हजार 231 महाराष्ट्र एवं 28 लाख 46 हजार 77 मुकदमें बिहार में लंबित हैं। वही, राजस्थान में 16 लाख 75 हजार 761 मुकदमें निचली अदालतों में कई साल से लंबित चल रहे हैं।
RANJANA