राजस्थानियों को उपचार के लिए सरकार देगी रियायती दर पर ठहरने की सुविधा
कैंसर, किडनी, हृदय रोग जैसी गम्भीर बीमारियों के उपचार के लिए मुम्बई जाने वाले राजस्थान के लोगो को मुम्बई में राजस्थान सरकार की ओर रियायती दर पर ठहरने की सुविधा दी जाएगी। राजस्थान सरकार की ओर से नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन का निर्माण कराया गया है। इसीमें रियायती दर पर भोजन और रहने की सुविधा दी जाएगी।
कैंसर, हृदयरोग अल्जाइमर, किडनी, लीवर आदि गंभीर रोगों का इलाज करवाने के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में रोगी मुंबई जाते हैं और उन्हें तथा उनके परिजनों को वहां ठहरने और भोजन आदि का समस्या का सामना करना पडता है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह फैसला किया है ताकि रोगी वहां अपना पूर्ण इलाज करवा सके और उनके परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
POSTED BY
RANJANA