राजनीति से संन्यास के संकेत देते नज़र आए केंद्रीय मंत्री : बिहार
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा है कि उनकी राजनीतिक पारी अब समाप्त होने वाली है तभी आगे उन्होंने यह भी कहा है कि वह राजनीति में जो करना चाहते थे, सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है।
तो वहीँ सिंह ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है। मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था। मेरा सपना था कि जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हुए वह कश्मीर हमारा हो।’