राजनाथ सिंह ने की कोरोना से निपटने के लिए सेनाओं की तैयारियों की समीक्षा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बीच इस खतरे से निपटने के लिए सेनाओं की तैयारियों की आलोचना की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, रक्षा रक्षा अजय कुमार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंनें बातचीत की कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में और क्या किया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 648 हो गई है और इससे मरने वालों की सँख्या 13 हो गयी है। वहीं 42 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
RANJANA