राजनाथ सिंह ने कहा 2024 तक हर गांव को बिजली और सड़क से जोड़ेंगें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए हुंकार भरी. रक्षा मंत्री ने भिवानी के राजपूत बाहुल्य खरक गांव पहुंच कर बवानीखेङा से प्रत्याशी बिशंभर बाल्मिकी और भिवानी से प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के समर्थन में विजय आशिर्वाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने, धारा-370 खत्म होने पर मोदी की प्रशंसा की और कांग्रेस की खिंचाई.
इसी दौरान उन्होंने कहा, कि कांग्रेस विरोधी देश की तरह इसका राष्ट्रीयकरण ना करे. वही राजनाथ ने सीएम मनोहरलाल की तारीफ करते हुए कहा कि देश में 2024 तक कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा, कोई गांव बिजली व सड़क के बिना नहीं रहेगा और पूरे देश में कहीं भी सुखे या बाढ की समस्या नहीं रहेगी.
POSTED BY
RANJANA