राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल हुआ ICGS Varaha
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चेन्नई में गश्ती नौका ‘वराह’ को इंडियन कोस्ट गार्ड में शिमाल किया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गृहमंत्री को खत लिखकर पाकिस्तान द्वारा कथित रूप से पंजाब के इलाकों में हथियार तथा ग्रेनेड पहुंचाए जाने के बारे में बताने को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कोई भी चुनौतियां हों, हमारे जवान उनसे लड़ने और मात देने में सक्षम हैं, भले ही वह थलसेना हो, वायुसेना हो या नौसेना हो।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौर उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल, ‘हमारे समुद्र के प्रहरी’ और लार्सन एंड टुब्रो शिपबिल्डिंग लिमिटेड की क्षमताओं में से एक उत्पादन और रख-रखाव के लिए मजबूत सहायक स्तंभ हैं।