राजनाथ ने राफेल की पूजा पर दिया बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मुंबई पहुंचे. वहीँ इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मुंबई और ठाणे में प्रचार करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
तो वहीँ राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल सुपरसोनिक की रफ्तार से मार करने की क्षमता रखता है. अगर हमारे पास पहले से राफेल होता तो मुझे लगता है कि वायुसेना के जवानों को आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ता. साथ ही राफेल की मदद से हम भारत की धरती से आतंकी कैम्पों को मटियामेट कर सकते हैं. यही राफेल की ताकत है. जिस सुपरसोनिक गति से राफेल आगे बढ़ेगा, कांग्रेस उसी रफ्तार से नीचे जाएगी.
posted by : kritika