राजनाथ ने किया कांग्रेस पर तीखा वार
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भिवानी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रहित के मुद्दों पर गलत राजनीति कर रही है। जम्मू और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं?”
साथ ही राजनाथ सिंह ने राफेल विमान पर ऊं लिखने के मामले मेें भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ”विजयदशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है। जब मैैंने राफेल प्लेन पर ओम लिखा, तो इसमें क्या गलत किया। मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा में ऊं नहीं लिखता तो क्या लिखता?
बता दे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खरक व कैरू में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। पहले उन्होंने खरक के महाराणा प्रताप स्टेडियम में बवानीखेड़ा हलके में जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद वह कैरू में सभा को संबोधित करने पहुंचे।
POSTED BY : KRITIKA