राजकीय समारोह में माला-साफा पहनने पर लगाई रोक: अशोक गहलोत
राजस्थान की सरकार ने नीति संबंधी फैसला लेते हुए शिलालेखों पर अधिकारियों के नाम लिखवाने पर रोक लगा दी है. साथ ही प्रदेश में अब राजकीय खर्चे पर होने वाले समारोह में अधिकारियों के माला-साफा पहनने पर भी रोक लगा दी है. अधिकारी भवनों के शिलान्यास उद्घाटन-लोकार्पण नहीं कर सकते. अधिकारी अपना नाम भी शिलालेखों पर नहीं लिख सकते. आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारी को राजस्थान सिविल सेवाए नियम 1971 के प्रावधानों का अवज्ञा करना माना जाएगा और संबंधित दोषी अधिकारी- कर्मचारी के खिलाफ अनुशासन-संबंधी कार्रवाई की जाएगी.
RANJANA