रांची निर्भया हत्याकांड – दुष्कर्म व हत्याकांड का हुआ खुलासा
15 दिसंबर 2016 की रात रांची की बीटेक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म व हत्याकांड का खुलासा हुआ है। आरोपी राहुल कुमार को लखनऊ के हसनगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आपको बता दे सीबीआई एसपी नागेंद्र कुमार ने हत्याकांड से जुड़ी अंतिम जांच रिपोर्ट राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजी है। सीबीआई जांच के पहले रांची पुलिस ने घटना के बाद ही मृतका के नाखून व स्वैब को जांच के लिए नई दिल्ली एफएसएल भेजा था। तब निर्भया के नाखून व स्वैब में अज्ञात पुरुष का डीएनए मिला था। निर्भया के शरीर पर मिले अज्ञात पुरुष के डीएनए से लखनऊ के आरोपी के डीएनए के स्वत: मिलान के बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंच गई कि राहुल ही निर्भया कांड को अंजाम देने में शामिल है।
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV