रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कसा तंज
राफेल विमान सौदे से जुड़े आपराधिक अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत दी है. इसके बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं. देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है. वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा और उसे सही बताया. दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि राफेल डील पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
POSTED BY
RANJANA