रविशंकर प्रसाद ने कहा, किसी की हिम्मत नहीं है, जो भारत का बंटवारा कर दे
भारतीय संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जोरो-शोरो से चर्चा हुई. इस दौरान प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस विधेयक को भारत का एक और बंटवारा करने की कोशिश बताते हुए विधेयक की प्रति को फाड़ दिया.
असदुद्दीन ओवैसी के इस बात का विरोध करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि किसी की हिम्मत नहीं है, जो भारत का बंटवारा कर दे. ये देश मजबूत है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सब मिलकर साथ रहते हैं और इस देश को आगे बढ़ाते हैं. अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता.
POSTED BY
RANJANA