रमेश पोखरियाल निशंक ने लांच किया “युक्ति” पोर्टल, कोरोना में सहायक
कोरोना वायरस से जिस तरह से पूरा देश एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है। वैसे ही उसी तरह मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी इस खतरे की ललकार से एकजुट होकर संघर्ष करने की योजना (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नालाजी एंड इनोवेशन) की खोज की है। यानी की मंत्रालय से सम्बंधित समस्त गतिविधियों का परिचालन और जांच अब इसी युक्ति पोर्टल के द्वारा की जाएगी।
इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज इस पोर्टल का आगाज किया और कहा कि यह पोर्टल कोरोना वायरस के कारण से शैक्षणिक क्षेत्र के समुख आ रही चुनौतियों को विस्तृत तरीके से सबके सामने रखेगा। वही मंत्रालय की ओर से इससे छुटकारा पाने के लिए किए गए प्रयासों शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों के लिए कितने सहायक साबित हुए, इसकी भी पूरी जानकारी इस पर मिलेगी।
RANJANA