रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने की गैर-कानूनी शब्द हटाने की अपील
सायरस मिस्त्री-टाटा सन्स विवाद में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल के फैसले से गैरक़ानूनी शब्द हटाने की अपील की है। सूत्रों के अनुसार, आरओसी ने एनसीएलएटी में याचिका दायर की। मिस्त्री-टाटा सन्स मामले में एनसीएलएटी ने 18 दिसंबर को फैसला दिया था कि मिस्त्री फिर से टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए जाएं। मिस्त्री 2016 में हटाए गए थे। ट्रिब्यूनल ने टाटा सन्स को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी में बदलने के लिए आरओसी की मंजूरी के फैसले को भी गैर-कानूनी बताया था।
POSTED BY
RANJANA