रघुवर दास ने राजनीतिक सभाओं को संबोधित करते हुए दिया बयान
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए परिवारवाद की जड़ों को कुंद कर डाला है। साथ ही दास ने भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान डालटनगंज, भवनाथपुर, गुमला आदि स्थानों पर राजनीतिक सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भ्रष्टाचार जैसी गंभीर बीमारी से देश को छुटकारा मिल पाया है।
POSTED BY : KRITIKA