रघुवर दास ने झारखंड के पहले तारामंडल का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर में बने वराहमिहिर तारामंडल का उद्घाटन किया. साथ ही इसी सेंटर में 80 लाख की लागत से बनने वाले इनोवेशन हब भवन का भी शिलान्यास किया. इस भवन में बच्चे अपनी आइडिया शेयर करेंगे और अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित कर पाएंगे. सीएम ने 80 करोड़ की लागत से नामकुम में बने झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया,
बता दे उद्घाटन के दिन तारामंडल में लोगों की एंट्री फ्री रही. वैसे आम दिनों में इसके लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये टिकट रखा गया है. फिलहाल तारामंडल दिन के 11 बजे से चलेगा. अलग-अलग चार आइटम दिखाये जाएंगे. वैसे स्कूल और कॉलेज से समूह में आने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट देने पर विचार किया जा रहा है. प्रत्येक शो 20 से 30 मिनट का होगा. 15 अक्टूबर से इसे आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा.
POSTED BY
RANJANA