रघुवर दास ने कहा गुरू नानक देव के सत्य वचन से प्रेरणा लें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों को गुरुनानक देव जी के सत्य वचन से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार गुरुनानक देव जी के पद चिन्हों पर चलते हुए झारखंड के गरीबों के हित के लिए दिन-रात लगी है। मुख्यमंत्री जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा में अरदास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
बता दे मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर गरीबों और दुखियों की मदद करनी चाहिए। सिखों की एक ऐसी संस्था है, जो पूरे देश में न सिर्फ सिखों की ही सेवा करती है बल्कि समाज के सभी वर्गों के लोगों की मदद के लिए हर वक्त आगे रहती है। उसी की तर्ज पर पर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हमारे डबल इंजन की सरकार काम कर रही है,
POSTED BY
RANJANA