रक्षा सौदों पर भी दिखा कोरोना संक्रमण असर
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण और लॉकडाउन का प्रभाव अब रक्षा सौदों पर भी पड़ा है. इस दौरान रक्षा मंत्रालय की तरफ से तीन सेनाओं से अपने आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे रक्षा सौदों को इस वक्त रोकने के लिए कहा गया है. मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण से बजट में कटौती को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है.
सूत्रों के अनुसार, सेना, नौसेना और वायु सेना से कहा कि देश में जब तक कोरोना संक्रमण के हालात बने रहते है, तब तक वे अपने रक्षा सौदे को रोक दें. तीन सेनाओं से सभी रक्षा डीलो पर रोक लगाने के लिए कहा गया है, जो भिन्न-भिन्न चरणों में हैं.
RANJANA