रक्षा व्यापार में भारत-अमेरिका के बीच असाधारण विकास की संभावना: अधिकारी
शीर्ष बोइंग अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग के लिए विकास और उत्पादकता के अवसर प्राप्त कराए गए हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार और साझेदारी के बढ़ने की विशेषता की संभावना है।
इस दौरान बोइंग डिफेंस के वैश्विक मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट डेनिस डी स्वानसन ने बताया कि पिछले कुछ सालों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में वृद्धि देखी गई। यह वृद्धि अमेरिका और भारत के रक्षा क्षेत्रों में बढ़ती रूचि का परिणाम है।
RANJANA