रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हुए शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैंकॉक में आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने 5 देशों के रक्षा मंत्रियों से द्विपक्षीय मुलाकात की। राजनाथ अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक एस्पर से भी मिले। यहां दोनों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद राजनाथ ने कहा कि क्षेत्र में आसियान और मित्र देश भारत की योजना के केंद्र में है। इसी दौरान एस्पर के साथ मीटिंग में राजनाथ ने स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वचनबद्धता जताई। साथ ही सहयोगी देशों की स्वायत्ता और क्षेत्रीय अखंडता कायम रखने पर भी बात की।
POSTED BY
RANJANA