रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिया बड़ा बयान
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनने का फैसला आने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है. राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला आने के बाद रक्षामंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आ गया है. अयोध्या पर आए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि यह लैंडमार्क डिसीजन है और कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए.
रक्षा मंत्री उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचकर सिंह ने कहा, “अयोध्या पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक है. इस फैसले से भारत का सामाजिक तानाबाना और मजबूत होगा. मैं सभी लोगों से इस फैसले को समानता और खुले दिल से से स्वीकार करने का आग्रह करता हूं.”
POSTED BY
RANJANA