रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बयान
सुप्रीम कोर्ट ने आज देश के सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया है जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद में राजनीतिक हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। तो वहीँ अयोध्या फैसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि “यह एक ऐतिहासिक फैसला है। जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।” अयोध्या फैसले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने का है कि “हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना चाहिए और शांति बनाए रखना चाहिए।”
साथ ही अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान के स्कॉलर तारेक फतेह ने कहा है कि “90 साल पुराने राम जन्मभूमि मामले को एक सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया है। वहीँ इससे दोनों ही पक्षों की इस मामले में जीत हुई है, क्योंकि मस्जिद बनाने के लिए एक नई जमीन दी जाने वाली है।”
POSTED BY : KRITIKA