रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि देश सुरक्षित हाथों में है तो वहीँ उन्होंने कहा है की , “पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद, हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया। हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं हैं।”
तो वहीँ रक्षा मंत्री ने बड़ा ब्यान देते हुए कहा, “अपनी सेना और सुरक्षाबलों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि 2008 में मुंबई हमले जैसी घटना किसी भी सूरत में दोहराई नहीं जाएगी। हम समुद्री सीमाओं से विदेशी आतंकवादियों के घुसने के प्रयास से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि यह कच्छ से केरल तक फैला हुआ है। देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम अपने देश की समुद्री सीमा को सुरक्षित बनाए हुए हैं।”
साथ ही केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी के 66वें जन्मदिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा, “जो देश अपने सैनिकों का बलिदान याद नहीं रखता, दुनिया में कहीं भी उसका सम्मान नहीं होता। देश के लोगों को सुरक्षाबलों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।”