रक्षामंत्री व सीएम योगी की मौजूदगी में हुए 71 कंपिनयों के साथ करार: डिफेंस एक्सपो
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहा पांच दिवसीय 11वें डिफेंस एक्सपो-2020 का आयोजन चल रहा है। इस दौरान यहां आयोजित बंधन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 71 कंपिनयों के साथ करार हुए। रूस व स्पेन के साथ मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का करार हुआ है। ये कंपनी पनडुब्बी का निर्माण करेगी। जिसमें रूस और स्पेन सहायता करेगा। बाद में ये पनडुब्बियां नौसेना को दी जाएंगी। साथ ही रक्षामंत्री ने 13 रक्षा उत्पादों को लांच किया है।
RANJANA