रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वॉरशिप ‘नीलगिरी’ के लांच समारोह में पहुंचे
वॉरशिप ‘नीलगिरी’ के लांच समारोह पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे तो वहीँ आपको बता दे की यह प्रोजेक्ट 17 अल्फा (P17A) का पहला वॉरशिप है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की मौजूदगी में मुंबई डॉकयार्ड पर ड्रायडॉक का भी उद्घाटन किया गया साथ ही आईएनएस खंडेरी को नौसेना को सौंपते हुए राजनाथ ने कहा, ‘इस सबमरीन की प्रेरणा खतरनाक स्वोर्ड टूथ फिश (मछली की एक प्रजाति) से ली गई है। यह मछली गहरे समुद्र में तैरकर शिकार करती है।’