योगी सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक मेट्रो परियोजना को दी मंजूरी
योगी सरकार ने नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक प्रस्तावित 14.95 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है. इसके लिए यूपी कैबिनेट ने 2,682 करोड़ रुपये की मंजूर किए हैं. इसके साथ ही 5 नगर पंचायत और 2 नगर निगमों के विस्तार को मंजूरी दी गई है.
इसके अतिरिक्त कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश अवस्थापना उद्योग निवेश नीति 2012 के लिए इंसेंटिव को मंजूरी समेत कई अहम फैसले लिए गए. इसके तहत 200 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये तक के मेगा प्रोजेक्ट वाली 4 यूनिट को 326 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा.
POSTED BY
RANJANA