योगी आदित्यनाथ ने अवैध संबंध पर दिया बड़ा बयान
योगी आदित्यनाथ ने अवैध संबंध पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा एलान किया है. योगी ने कहा कि शादी के बाद दूसरी महिलाओं से संबंध रखने वाले पुरूषों को दंड भुगतान होगा. ट्रिपल तलाक़ की पीड़ित महिलाओं से संवाद के कार्यक्रम में योगी ने कहा कि एक शादी करके दूसरी महिला को रखने वाले हिन्दू पुरुषों को भी दंडित करने का काम यूपी सरकार करेगी.
इसी दौरान उन्होंने एक और बड़ा एलान किया है. योगी ने कहा कि ट्रिपल तलाक़ से पीड़ित महिलाओं का मुकदमा सरकार लड़ेगी. ट्रिपल तलाक़ से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त हर महिला के पास अगर घर नहीं है तो उन्हें आवास देने, बच्चों की पढ़ाई, स्कॉलरशिप और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवर भी मुहैया कराने की योजना बनाई जाएगी.