योगी आदित्यनाथ की निकली भव्य शोभा-यात्रा
गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर एवं रामलीला मैदान तक विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ की परंपरागत रूप से निकलने वाली भव्य शोभा-यात्रा निकली इसमें गद्दी पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
उसके बाद योगी ने अधियारीबाग रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम के लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर आयोजित राजतिलक कार्यक्रम प्रसंग को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण हम सबके जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने वाली है। भगवान राम ने वनगमन और राम राज्य की स्थापना के बीच सामाजिक समता और वन्य जीवों का संरक्षण भी किया। वनवासी समुदाय के लोगों, दलितों और आदिवासियों को एक-जुट किया और सभी को साथ लेकर सेना बनाई और रावण के खिलाफ विजयश्री हासिल की है।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आज दुनिया विजयदशमी मना रही है। त्रेता युग में रावण दुनिया-भर के आंतक का पर्याय था। रावण सिर्फ त्रेता युग में नहीं, बल्कि हर युग में होता है। रावण की यह उपस्थिति हम सबको जीवन में सदैव विपरीत परिस्थितियों में संयम न खोते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है।
POSTED BY
RANJANA