येदियुरप्पा सरकार करेगी 75,000 अनधिकृत भवनों को नियमित
सरकार बंगलूरू विकास प्राधिकरण के लेआउट में 75,000 से अधिक अनधिकृत भवन निर्माणों को नियमित करने के लिए एक कैबिनेट उप-समिति का गठन करने का विचार कर रही है।
बता दे इन इमारतों के मालिकों को अभी तक कोई विकास शुल्क नहीं देना पड़ता था लेकिन अब इस अनधिकृत भवनों को नियमित करने के लिए एक कैबिनेट उप-समिति की गठन की जा रही है। जो इस मामले का अध्ययन करेगी और उन्हें वैध बनाने के लिए भवन के मालिकों पर दंड की सिफारिश करेगी,
POSTED BY
RANJANA