यूरोप की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने चलाया ‘क्राइम हैज नो जेंडर’ अभियान
यूरोप की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने महाद्वीप की बड़ी महिला अपराधियों को पकड़ने के लिए ‘क्राइम हैज नो जेंडर’ अभियान छेड़ा है। तो वहीँ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर 18 महिला अपराधियों की तस्वीर डाली हैं जिसमें से अधिकतर के नाम हत्या, मानव और ड्रग्स तस्करी जैसे अपराधों से जुड़े हैं। वेबसाइट पर बताया गया है कि “इनमें से ज्यादातर महिलाओं की खोज 21 देशों की पुलिस कर रही हैं।”
साथ ही यूरोपोल के मुताबिक, लोगों को आमतौर पर लगता है कि महिलाएं इतने बड़े अपराध नहीं कर सकतीं इसलिए वे पहली नजर में उनके प्रति सहानुभूति रखते हैं। तो वहीँ सच्चाई यह है कि “इन्होंने पुरुषों से भी बड़े अपराधों को अंजाम दिया है इसलिए इन्हें पकड़ने के लिए हमें आम नागरिकों की मदद की भी जरूरत है। ”
POSTED BY : KRITIKA