यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र के मौके पर जेनेवा प्रेस क्लब में ‘जम्मू एंड कश्मीर शिफ्टिंग फैक्ट्स फ्रॉम फिक्शन’ विषय पर हुई परिचर्चा में ईयू सांसदों के अतिरिक्त विशेषज्ञों और मीडिया से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने कश्मीर पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। सांसदों ने कहा कि आतंकी संगठनों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना चुका है. पाकिस्तान क्षेत्र की शांति और स्थायित्व के लिए संकट है। आतंकी संगठनों में कई समाज विरोधी तत्व भी हैं जो स्थानीय कश्मीरियों के रोज रोज के जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं।
RANJANA