यूपी में सभी 11 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी- बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी सभी 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अपना ही प्रत्याशी उतारेगी। किसी भी सीट पर सहयोगी दल अपना दल का प्रत्याशी नहीं उतारेगी। अपना दल प्रतापगढ़ सीट पर अपना प्रत्याशी उतारना चाह रहा था। लेकिन प्रदेश भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। प्रदेश भाजपा ने प्रतापगढ़ समेत सभी सीटों पर पार्टी का प्रत्याशी उतारने की अपनी इच्छा केन्द्रीय नेतृत्व के सामने जाहिर कर दी है। प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले से पार्टी का केन्द्रीय हाईकमान भी लगभग सहमत हो गया।

प्रदेश भाजपा के इस प्रस्ताव पर उसकी मंजूरी उस समय जाहिर हो जाएगी, जब केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव जे.पी.नड्डा सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। दरअसल, भाजपा और उसके सहयोगी दल अपना दल में प्रतापगढ़ सदर सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था। इस सीट से अपना दल के प्रतापगढ़ सदर के विधायक संगम लाल गुप्ता को भाजपा ने प्रतापगढ़ सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर अपने ‘कमल’ चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *