यूपी में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का लिया फैसला: सीएम योगी
कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर बेहद सतर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संकट को महसूस कर हर एक फैसले ले रहे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ बीती रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद आज अपनी कोर टीम के साथ बैठक में विचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर आज अपने आवास पर उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान निर्णय तय किया कि यूपी में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा। इस बैठक में जिलों को दो भागो में बांटा गया है। प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इसमें ए वर्ग में वह जिले हैं, जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना वायरस के संक्रमित का मामला नहीं मिला है। इनको ग्रीन जोन माना जा रहा है। जहां 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस के संक्रमण के और केस मिलने की आशंका है। उन जगहों को वी वर्ग में रखा जायेगा | वही, ए वर्ग वाले जिलों में कुछ छूट दी जाएंगी। बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
RANJANA