यूपी में पिछले दो वर्ष में अपराध रोकने पर हुआ काफी काम: सीएम योगी
पुलिस मुख्यालय में ‘साइबर क्राइम और महिला-बाल अपराध विवेचना विषय संबंधी कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून का डर ही अपराधियों में डर और अपराधों में कमी ला सकता है। कानून का राज ही उत्तम राज प्रबंध का आधार है। हम सभी को इस ध्यान होगा। यूपी में पिछले दो वर्ष में अपराध रोकने पर बहुत काम हुआ है। साथ ही कहा महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए बेहतर काम किया गया है।
POSTED BY
RANJANA