यूपी में खुलेंगी किराना दुकाने: योगी
यूपी सरकार ने मोहल्लों की फुटकर किराना और दवा दुकानों को स्थानीय प्रशासन की अनुमति से खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। वही, लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं और दवाओं की दिक्कत न हो, इसके लिए निर्देश हैं कि इस मामले में डीएम अपने स्तर से निर्णय कर लें। ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई उपद्रव न होने पाए।
वहीं ज़ोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों को भी ऑनलाइन होम डिलिवरी के लिए अनुमति दी जाएगी। प्रदेश भर में खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई के लिए 12 हजार सप्लाई वैन की प्रणाली बनाई गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री आदि की सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
RANJANA