यूपी पॉवर कारपोरेशन के पीएफ घोटाले में हुआ खुलासा
सैकड़ों करोड़ के यूपी पॉवर कारपोरेशन के पीएफ घोटाले की अब तक हुई जांच में खुलासा हुआ है कि 14 शेयर ब्रोकर फर्मों के जरिए डीएचएफएल में कर्मचारियों के पीएफ की रक़म लगाई गई थी. इन 14 शेयर ब्रोकर फर्म में से 5 शेयर ब्रोकर फर्मों के एड्रेस फ़र्ज़ी निकले हैं. बताया जा रहा है कि यूपीपीसीएल के पीएफ की रक़म डीएचएफएल में लगाने के लिए ही ज्यादातर शेयर ब्रोकर फर्म बनाई गई.
POSTED BY
RANJANA