यूपी के फंसे मजदूरों को जल्द ही लाएंगे: सीएम योगी
कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों के साथ अन्य लोगों को भी प्रदेश सरकार वापस लाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोर टीम के साथ बैठक में इनको लाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया।
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के चलते लंबे लॉकडाउन में प्रदेश की सभी प्रकार के प्रबंधों में लगे सीएम योगी ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि देश के हर राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही वापस लाने की व्यवस्था करें। दूसरे राज्यों से मजदूरों के साथ ही फंसे अन्य सभी लोगों को वापस लाएं। वहां पर 14 दिन क्वारेंटाइन करने वाले सभी लोगों के साथ ही मजदूरों को वापस अपने राज्य में लाया जाएगा। इन सबको प्रदेश में लाने के बाद यूपी सेल्टर होम में रखा जाएगा। इसके साथ ही इन सभी को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार इनको राशन किट और एक-एक हजार रुपया देगी।
RANJANA