यूपी का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव शहर बना लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण तीव्र गति से बढ़ता दिख रहा है. हालात ये है कि कोरोना वायरस संक्रमण के केस में आगरा के बाद लखनऊ इस वक्त दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. गंभीर बात ये है कि पिछले 4 दिनों में लखनऊ में 116 से अधिक नए मामले मिल चुके हैं.
वही, बुधवार को लखनऊ में जहां 30 से अधिक नए मामले मिलने की जानकारी चर्चा में बनीं, वहीं अगले ही दिन गुरुवार को 25 से अधिक नए मामले सामने आए. इसी के साथ ही शुक्रवार को 7 नए मामले सामने आए, वहीं आज लखनऊ में 50 से अधिक मामले संक्रमित मिले हैं. अब लखनऊ में 160 कोरोना वायरस रोगी हो गए हैं. वहीं आगरा में इस वक्त प्रदेश में सबसे अधिक 190 से अधिक संक्रमित मामले मिले हैं.
RANJANA