यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और OBC की ब्राचों ने शुरू किया काम करना
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि देशभर की सभी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्राचों ने पीएनबी ब्रांचों के रूप में कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का संलयन एक अप्रैल से हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक इस विलय के बाद बिजनेस और ब्रांच नेटवर्क की गणना से अब देश का दूसरा बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक बन गया है। वही, बैंक ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक इस विलय से वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाला नई पीढ़ी के बैंक PNB 2.0 के रूप में निकलकर आएगा। साथ ही कहा कि उसने सभी ब्रांचों/जोन/हेड ऑफिस में ‘बैंक शक्ति’ को नियुक्ति किया है, इसलिए वह ग्राहकों की सही उत्पाद और सेवाओं के चयन में सहायता कर सके।
RANJANA